रुद्रपुर। कैलाशपुरी में भूमि विवाद के बाद अस्पताल में हुए हंगामे व दो हथियारबंद गुटों में हुई मारपीट के मामले में चिकित्साधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी नामजद हैं।
गुरुवार शाम कैलाशपुरी में भूमि बंटवारे को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया था। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में हुए संघर्ष में लोग घायल हो गये थे। घायलों को सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। डॉ. अतुल कुमार व स्वास्थ्य कर्मी घायलों का इलाज करने लगे। यहां भी दोनों पक्ष भिड़ गए। अस्पताल में भी धारदार हथियार निकल गए थे। अस्पताल के भीतर हंगामा और मारपीट हुई। इस दौरान हमलावरों ने इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्टाफ व महिला स्टाफ से भी अभद्रता की थी।
शुक्रवार को सीएमएस डॉ. अभिलाषा पांडे, चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल कुमार, डॉ. संजय कूट, डॉ. रविंद्र, फार्मासिस्ट केएन गोस्वामी, मयंक नैनवाल, गुरदासशील समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि डॉ. अतुल कुमार की तहरीर पर अजय कुमार, अशोक कुमार, काशीनाथ, सत्यनारायण, राहुल कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, बबली, सीमा, उमांशकर निवासी कैलाशपुरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया कि कैलाशपुरी में दोनों पक्षों में किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है।