बागेश्वर। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार लगा, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 13 शिकायतें दर्ज हुई।
एडीएम ने कहा अधिकारी जनता दरबार में उठी समस्याओं का समाधान निश्चित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। यदि शिकायतें उच्च स्तर की हो तो अधिकारी इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए समाधान को उच्चाधिकारियों से पत्राचार करें। शिकायतकर्ता को भी इससे अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निराकरण करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। यदि कोर्इ शिकायतकर्ता शिकायत लेकर कार्यालयों में भी आता है, तो उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाना चाहिए।
सोमवार को आयोजित जनता दरबार में ग्राम प्रधान करुली सहित अन्य ग्रामीणों ने राप्रावि करूली में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती कराने की मांग रखी। प्रधान पंतक्वेराली रमेश पाठक ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत स्थापित सोलर प्लांट खराब होने की शिकायत करते हुए इसके मरम्मत कराने की मांग रखी। सुनील कुमार निवासी झड़कोट ने पिता के नाम दर्ज भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवई की मांग की। अन्य क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या के समाधान का पूरा प्रयास करें। समस्या जटिल हो तो उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। अधिकारी हर समस्या के प्रति संवेदनशील रहें।
इस दौरान अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत, पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी, सिंचार्इ केके जोशी, तहसीलदार दीपिका आर्या मौजूद रहे।