तहसील दिवस पर जखोली में 13 शिकायतें हुई दर्ज

जखोली। क्षेत्रीय जन समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में तहसील जखोली सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 13 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को निस्तारण के लिये संबंधित विभागों को भेजा गया।

इस दौरान जखवाड़ी मल्ली की प्रशासक शशि देवी ने कोट से जखवाड़ी मल्ली सड़क डामरीकरण करने की मांग की। मयाली स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सकलानी ने मयाली बाजार में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को विगत 6 माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया। पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख जखोली चौन सिंह पंवार ने घरड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत थापली तोक में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर व पैदल पुलिया को सही करने तथा कपणियां के ग्रामीणों ने तहसील गेट से डुंडीखाड़ तक सीसी मार्ग निर्माण करने की मांग की। वीरेंद्र भट्ट ने बमणगांव के सार्वजनिक स्थल पर पानी का नल लगाने के साथ ही दिल्ली-घनसाली जखोली बस संचालन की मांग की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी सभी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *