हरिद्वार। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का मुद्दा विकास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हुआ है। आजादी के बाद पहली बार सड़कों की तस्वीर बदली है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के जरिए पीएम ने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी आगे लाने का काम किया है। आगामी लोकसभा चुनाव में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। ये बातें सांसद ने प्रेमनगर आश्रम में पत्रकारों से वार्ता में कहीं। रविवार को हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय एशिया एग्री, हॉर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का समापन हुआ। एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। समापन अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने सभी स्टाल पर जाकर उत्पादों के बारे में जानकारी ली। सांसद ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। हरिद्वार में आयोजित प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया और स्किल्ड इंडिया की झलक देखने को मिली। भारत में आयोजित जी 20 सम्मेलन में भी स्थानीय उत्पादों की झलक देश-दुनिया को दिखाई दी। आयोजक भारत बालियान ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वो ऐसे ही आगे भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और भी बड़े स्वरूप में प्रदर्शनी लगाएं।
Related Posts
हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश ने संभाला कार्यभार
- Punam Rawat
- February 12, 2024
- 0
बाजपुर की 20गांव की भूमि बचाने को प्रदर्शन
- Punam Rawat
- September 4, 2023
- 0