मध्य प्रदेश। मप्र सरकार की एक बड़ी पहल है कि 0 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चे अगर दिल हार्ट की किसी भी बीमारी से ग्रसित है तो उनका आयुष्मान योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क उपचार होगा।
कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देश और सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार की देखरेख में जिला समर्पण केन्द्र में एलएन मेडिकल कॉलेज एण्ड जेके हॉस्पिटल भोपाल की टीम द्वारा जिले के सभी ब्लाक से आये आरबीएसके टीम द्वारा चिन्हित 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के हार्ट संबंधी बीमारी वाले बच्चों के लिये जांच एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया। जिसमें 64 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ।
सभी पंजीकृत बच्चों के जाँच परीक्षण उपरांत 22 बच्चें जो हार्ट से संबंधित बीमारी से ग्रसित पाए गए उनके उच्च इलाज हेतु एलएन मेडिकल कॉलेज एण्ड जेके हॉस्पिटल भोपाल भेजा जा रहा हैं। जहाँ सभी बच्चों का आयुष्मान एवं आरबीएसके योजना से निशुल्क उपचार ऑपरेशन किया जायेगा।