नैनीताल। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 कैडेटों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह आंकड़ा देशभर के सभी सैनिक स्कूलों में सबसे अधिक है। जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल है।
सैनिक स्कूल के प्रधानचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने बताया कि सैनिक स्कूलों का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में प्रवेश के लिए शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है। सैनिक स्कूल भारतीय सशस्त्र बलों के भावी मुखियाओं को देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल अपनी स्थापना के बाद से ही एनडीए प्रविष्टियों में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल को 9 बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी का गौरव प्राप्त हुआ है। और जल्द ही इसके खाते में 10वीं ट्रॉफी होगी। इस वर्ष भी 37 कैडेटों ने यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो भारत के सभी 33 सैनिक स्कूलों में सबसे अधिक है। पिछले बैच में 29 कैडेटों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिससे कुल 66 कैडेट एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक केएन जोशी, एनडीए प्रभारी जीएस जोशी आदि ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।