पौड़ी। लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के लिए कार्मिकों द्वारा लगाएं जाने वाले मेडिकल की जांच के लिए एक मेडिकल टीम बनाने के निर्देश दिए गए।
नोडल अफसरों के साथ पौड़ी में आयोजित इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर किसी भी संचार कंपनी का कोई नेटवर्क नहीं है, वहां अभी से वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर ली जाए। नोडल अफसरों से कहा कि वे अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए आयोग के दिशा-निर्दशों को ठीक से अध्ययन कर ले ताकि चुनाव ड्यूटी के समय किसी तरह का संदेह न रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के लिए कार्मिकों की सूची बना ली जाए और इसमें रिटायर हो चुके और निलंबित कार्मिकों के नाम शामिल न हो। इसके साथ ही चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाली समग्री की रेट लिस्ट तैयार करने, वाहनों की उपलब्धता, कार्मिकों की भोजन व्यवस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। भोजन व्यवस्था के लिए डीएसओ को टेंडर सबंधी तैयारियां समय से पूरी करने को भी कहा गया।
बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, एसई लोनिवि पीएस बृजवाल, आरटीओ अनिता चंद,डीएसओ केएस कोहली, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, ईई लोनिवि शिवा, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह, ईई लोनिवि दुगड्डा डीपी सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्त सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।