पौड़ी। लगातार हो रही बारिश से जिलेभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से सोमवार को जिले के 1 राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 54 मोटरमार्गों पर यातायात ठप हो गया।
सोमवार को डीएम ने भी मौके पर जाकर जगह-जगह बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। सोमवार को बारिश से कोटद्वार-पौड़ी हाईवे दुगड्डा-आमसौड़ व सिद्धबली-आमसौड़ के पास बंद रहा। इसके साथ ही जिले के 4 राज्यमार्ग के साथ 6 मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और 42 ग्रामीण मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। वहीं, डीएम डा.आशीष चौहान ने सोमवार को मोहनचटटी, व्यासघाट के पास बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।
डीएम ने सभी अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।