पौड़ी। जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी के सात छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनियों में चयन हुआ है। कंपनियों द्वारा चलाये गए प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। न्यूक्लीयस सॉफ्टवेर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड द्वारा संस्थान में चलाए गए संयुक्त प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के कंप्यूटर साइंस विभाग में अध्ययनरत छात्र शिवम कपूर का 4.3 लाख वार्षिक के पैकेज पर चयन हुआ। वहीं रुबिको हरिद्वार द्वारा चलाये गए प्लेसमेंट अभियान में 3.6 लाख वार्षिक के पैकेज पर कंप्यूटर साइंस एवं एमसीए के 6 छात्रों, कशिश थपलियाल, आशीष सिंह नेगी, हिमांशु पन्त, अमन नाकोटी, प्रज्ज्वल चौहान, अंजलि केड़ीयाल को प्लेसमेंट दिया गया।
संस्थान के निदेशक डा. वीएन काला ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन मे संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के ओआईसी डा. कमलजीत सिंह भाटिया, डीन अकादमिक डा. आशीष नेगी, कंप्यूटर साइंस विभाग के प्लेसमेंट समन्वयक अभिषेक गुप्ता, संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. किरीट सेमवाल शामल रहे।