भारत में तो दसवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है ही किन्तु विदेशों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का लोगों में काफी उत्साह है । अमेरिकी के शहर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी योग का उत्साह दिखा। न्यूयॉर्क में कॉन्सुल जनरल ऑफ इंडिया बिनय प्रधान ने बताया कि योग दिवस के मौके पर हम टाइम्स स्क्वायर पर जमा हुए हैं। यहां कई देशों के योग प्रतिभागी हैं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम पूरे दिन चलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यहां, लगभग 8,000 से 10,000 प्रतिभागियों के योगाभ्यास करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘मुझे वाकई खुशी है कि इस साल योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। मुझे यकीन है कि यह आज यहां और अमेरिका के अन्य विभिन्न हिस्सों में भाग लेने वाले सभी लोगों को प्रेरित करेगा।’ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लंदन में लोगों ने योगाभ्यास किया । योग दिवस के अवसर पर श्रीलंका में भी लोगों ने योगाभ्यास किया ।