रोहतांग। बीआरओ बर्फबारी के बीच बरालाचा और रोहतांग मे किया योगाभ्यास। केलंग लाहौल स्पीति 21 जून देश बॉर्डर सड़कों के निर्माता सीमा सड़क संगठन ने आज देशभर मे 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस कड़ी मे बीआरओ के 70 और 94 आरसीसी ने समुद्रतल से 16 हजार फुट और 13050 फुट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच बरालाचा और रोहतांग दर्रा मे योगाभ्यास करके पूरे देश को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को संदेश दिया। संगठन के अधिकारियों, जवानों और कामगारो ने इस अभियान मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ख़राब मौसम और हल्की बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड मे जवानों ने योग के कई आसन किए। लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों मे सुबह से ही बर्फबारी होने के बाबजूद जवानों का होंसला बुलंद दिखा।
सीमा सड़क संगठन ने बरालाचा और रोहतांग दर्रा के अलावा बाहँग, मड़ी, कोकसर, जिस्पा, सिटिंगरी और जिंगजिंगबर डेट मे भी योगाभ्यास किया। बीआरओ 70 आरसीसी के ओसी मेजर रवि शंकर ने कहा की आयुष मंत्रालय ने उन्हें योग दिवस पर शामिल होने का बेहतर मौका दिया है। कहा की लाहौल स्पीति पुलिस टीम के साथ भी बीआरओ ने संयुक्त योग अभ्यास के साथ ट्रेकिंग भी किया।