पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में नगर निगम क्षेत्रांतर्गत डेंगू की रोकथाम एवं सुरक्षित उपाय हेतू राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में डेंगू कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ मुख्य नोडल अधिकारी, डेंगू कन्ट्रोल रूम कोटद्वार डॉ0 एस0डी0 बर्मन ने बताया कि नगर क्षेत्रांतर्गत निवासरत कोई भी नागरिक डेंगू से संबंधित कोई भी जानकारी, शिकायत या सुझाव कट्रोल रुम के मोबाईल नम्बर-8630687503 व वट्सऐप नम्बर-8630687503 या कन्ट्रोल रुम नगर निगम के मोबाईल नम्बर-7579476028, डेंगू कन्ट्रोल रूम ईमेल आइडी- denguecrbhktd@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते हैं।