हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीटेक संकाय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग का सोमवार को अंतिम दिन है। छात्र विभिन्न दस्तावेजों के साथ बीटेक संकाय में सुबह 10 बजे से अपनी रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीटेक संकाय के सहायक एसोसिएट प्रोफेसर एमएम तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल आदि ब्रांच में बीटेक के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। बीटेक के इन सभी पाठ्यक्रमों में छात्रों को सीएसएबी ( केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड ) के माध्यम से एडमिशन दिए जा रहे हैं। बीटेक की सीटों पर छात्रों की काउंसलिंग के बाद अब छात्रों की भौतिक रिपोर्टिंग की जा रही है। एडमिशन के लिए भौतिक रिपोर्टिंग का आज अंतिम दिन है। बीटेक संकाय में 10 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों की भौतिक रिपोर्टिंग चलती रहेंगी। इस दौरान छात्रों को सीएसएबी ( केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड ) का एलॉटमेंट लेटर, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र सहित रिजर्वेशन प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। सभी दस्तावेजों की प्रमाणिकता पूरी होने के बाद ही छात्रों को का एडमिशन सुनिश्चित किया जाएगा।