देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर, एनएमओपीएस उत्तराखंड से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार को हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यालय पर घंटी और शंख बजाकर प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली के नेतृत्व में कार्मिक रविवार सुबह गांधी शताब्दी अस्पताल के पास एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने सांसद निशंक के कार्यालय तक जुलूस निकाल पुरानी पेंशन के समर्थन में नारे बाजी की। सांसद की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही तय कार्यक्रम के मुताबिक घंटी ओर शंख बजाकर अपनी बात रखी गई। इस मौके पर पैन्यूली ने कहा कि कर्मचारी शांतिपूर्वक तरीके से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को सांसदों को ज्ञापन दिया गया। हल्द्वानी में स्थानीय इकाई ने सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है। महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि अब भी सरकार नहीं जागी तो 2024 के लोकसभा चुनावों में वोट फॉर ओपीएस चलाया जाएगा, सभी कर्मचारी एकजुट होकर अपने मत का प्रयोग करेंगे। वक्ताओं ने सभी से एक अक्टूबर को प्रस्तावित दिल्ली चलो अभियान को सफल बनाने की भी अपील की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी के साथ ही हर्षवर्धन जमलोकी, कीर्ति भट्ट, हेमलता काजलिया, अमित शेखर नेगी, रुचि पैन्यूली, पुष्कर राज बहुगुणा, संतोष कुमार, सुनील गुसाईं, संजीव गुसाईं, रणजीत सिंह, रमेश बर्थवाल्र, बच्ची सिंह, पुष्कर सिंह नेगी उपस्थित रहे।
Related Posts
जनता की सुनी समस्याएं
- Punam Rawat
- December 18, 2023
- 0