हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने गोकशी के आरोप में डेयरी संचालक पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार देर रात वाल्मीकि बस्ती रोड पर सुनसान स्थान पर गोकशी करने की सूचना पर एसआई विकास रावत, एसआई शमशेर अली की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारा।
पुलिस ने मौके पर तीन सौ किलो मांस, उपकरण बरामद करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों का नाम इरफा, उसका पुत्र हसीन निवाीस गांव रथेडी नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी, हाल निवासी सुभाष नगर, सोनू पुत्र हनीफ निवासी गायत्री विहार सराय रोड हैं। फरार आरोपियों में शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू और परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कस्साबान हैं। आरोपी पिता पुत्र की डेयरी है। गोकशी के लिए डेयरी से गाय लाई गई थी।
हिंदू संगठनों का हंगामा
गोकशी की खबर फैलने के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डेयरी पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। वह डेयरी में बंधे पशुओं को ले जाने की जिद करने लगे। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोक लिया। पुलिस ने फिर सभी पशुओं को एक गोशाला प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया।