देहरादून। यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारे व माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उत्तराखंड क्रांति दल के इस माह होने वाले वार्षिक अधिवेशन के लिए संरक्षक मण्डल के आग्रह पर केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत द्वारा स्थान परिवर्तन करते हुए हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) में 15 व 16 सितम्बर को निश्चित किया गया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए काशी सिंह ऐरी ने कहा कि सरकार राज्य कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें। ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी के ऊपर शराब माफियाओं द्वारा किए गए जानलेवा हमले की उन्होंने निंदा की।
उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अविलम्ब कार्यवाही करें। लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ मीडिया जगत पर ऐसी कोई घटना दोबारा न हो ये सरकार की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल की तर्ज पर कड़े भू कानून राज्य में लागू करना, मूल निवास 1950 व स्थायी राजधानी गैरसैंण को घोषित करने की मांग की। साथ ही कहा कि महिला सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए। आये दिन महिलाओं व लड़कियों पर हो रही दुराचार की घटनाओं से देव भूमि बदनाम हो रही है। धामी सरकार को चेतना चाहिए व कड़े कानून लाकर दोषियों को फांसी की सजा मिले यह मांग करते हैं। इस अवसर पर दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत, मनोरथ प्रसाद ध्यानी, विजय बौडाई, प्रताप कुंवर, पंकज व्यास, अशोक नेगी बिजेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा पंकज व्यास को केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया व गणेश उप्रेती को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया।