तुष्टिकरण नहीं तो अब केदारघाटी में विकास कार्यों को नहीं पचा रही कांग्रेसः भाजपा

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि धामी सरकार की विकास योजनाओं से कांग्रेस असहज और घबरा गयी है तथा इसी कारण वह केदार नाथ क्षेत्र मे सीएम द्वारा घोषित विकास योजनाओं को पचा नही पा रही है।  कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आरोप  पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा कि विकास कार्य जनता के लिए होते हैं और उन्हे प्रोत्साहित कर राजनैतिक चश्मे से नही देखना चाहिए। सीएम ने केदारनाथ क्षेत्र को अर्थिकी के लिए एक ब्रांड के रूप मे आगे लाने की बात की है। महिलाओं की अर्थिकी बढ़ाने, स्वरोजगार, पर्यटन, सड़क स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सीएम की घोषणाएं राजनैतिक के बजाय जन हित की है तो इसमें कांग्रेस को क्या परेशानी है।

उन्होंने कहा कि भगवान के दर तक राजनैतिक यात्रा निकाल चुकी कांग्रेस की असलियत से जनता वाक़िफ़ है। उसे न सनातन मे आस्था है और न ही हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर कोई दुख है। कांग्रेस केदारनाथ उप चुनाव को देखते हुए यात्रा निकाल कर  अपने छद्म धार्मिक स्वरूप को दिखाने और सनातन अनुयायियों की पैरोकार बनने की कोशिश मे है, लेकिन उसके दूसरे रूप से जनता भली भाँति वाक़िफ़ है।

चौहान ने कहा कि भगवान बद्रीनाथ के मन्दिर को मठ कहने वाले इंडी गठबंधन के सदस्यों के दावे पर तो कांग्रेस के होंठ सिल गए थे। केदारनाथ मे तुष्टिकरण के लिए कोई मौका नही है तो कांग्रेस अब सनातन स्वरूप का दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर जनता का भरोसा नही है और बाबा केदार के दर पर उसे सबक मिलेगा यह निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गर्भ गृह को स्वर्ण मंडन को लेकर जितनी अफवाह फैलाये वह अपने मंसूबों मे कमायाब नही होने वाली है, क्योकि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व मे चार धाम विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *