देहरादून। टिहरी की बेटी प्रियंका डंगवाल ने केरल आईआईटी टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है। दीक्षांत समारोह में इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया। टिहरी के सिराईं गांव की निवासी प्रियंका डंगवाल का परिवार दून के डालनवाला में रहता है। पिता रमेश डंगवाल चंबा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल तसनी में शिक्षक और मां उषा डंगवाल देहरादून के डालनवाला के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। प्रियंका ने आईआईटी केरल से बीटेक इलेक्ट्रिकल में टॉप किया है। आईआईटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें इसरो चीफ और चन्द्रयान-3 की सफल जिम्मेदारी निभाने वाले सोमनाथ ने गोल्ड मेडल दिया। प्रियंका अब मद्रास आईआईटी में इलेक्ट्रिकल से एमटेक करेंगी। प्रियंका बचपन से ही होनहार है। 10वीं में 98.5 और 12 वीं में 98 फीसदी अंको के साथ दून ब्लासम स्कूल में उत्तराखंड में टॉप किया। प्रियंका ने कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है, बस जरूरत खुद के विजिन को क्लियर कर उस रास्ते पर सही से आगे बढ़ने की है। आईआईटी टॉप करने के बाद उसके पास देश विदेश की बड़ी कंपनियों से जॉब के आफर भी आ रहे हैं, लेकिन प्रियंका फिलहाल अपना पूरा फोकस एमटेक पर करना चाहती हैं। प्रियंका का कहना है कि वो अपना कैरियर उस संस्थान के साथ आगे बढ़ाना चाहती है, जहां उसे कुछ नया करने को मिले जिससे समाज और देश के विकास में वो योगदान दे पाए।