युवा संगम के पांचवे चरण के लिए पंजीकरण कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने विद्यार्थियों को आमंत्रित किया

देहरादून। एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत शुरु किए गए सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम युवा संगम के पांचवे चरण के पंजीकरण तेजी से भरे जा रहे हैं, जिसके लिए अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2024 है। यह पहल शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है जिसका उद्देश्य है भारत के विविध क्षेत्रों के युवाओं (18 से 30 वर्ष) के बीच सम्पर्क और सहयोग को प्रोत्साहित करना। युवा पेशेवरों (नौकरीपेशा/स्वरोजगार वाले) और विद्यार्थियों (एनएसएस/एनवायकेएस वॉलंटियर समेत) तथा ऑफ-कैम्पस युवाओं (ऑनलाइन कोर्स, कौशल संस्थानों आदि में दाखिला लिए हुए) को इस जीवन परितर्वनकारी अनुभव हेतु आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इस युवा संगम कार्यक्रम के तहत चयनित सहभागियों को 5-7 दिनों के लिए दूसरे राज्य की यात्रा करने का मौका मिलेगा और वे वहां के स्थानीय इतिहास, संस्कृति व परम्पराओं की जानकारी ले सकेंगे। भारत के इस प्रत्यक्ष अनुभव से उनके ज्ञान की सीमाओं का विस्तार होगा तथा देश की विविधता के बारे में उनकी समझ गहरी होगी। इन यात्राओं के दौरान हुई दोस्तियों और हासिल दृष्टिकोणों का प्रभाव आजीवन रहेगा और ये युवाजन अपने जीवन में जो पेशेवर एवं अकादमिक प्रयास करेंगे वे इन अनुभवों की वजह से समृद्ध होंगे। इस विनिमय कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है और कई अन्य केन्द्रीय मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा इस कार्यक्रम को सहयोग दिया जा रहा है। इसके तहत सहभागियों के लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और उनकी यात्रा की योजना बनाई जाएगी जिससे उनका अनुभव यादगार हो जाए। इस विनिमय कार्यक्रम में चयन हेतु विविधता एवं समावेशन प्राथमिकताएं हैं इसलिए सभी जेंडर व भौगोलिक इलाकों, ग्रामीण या शहरी युवाओं को इस कार्यक्रम हेतु आवेदन को प्रोत्साहित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *