रेरा को लेकर देहरादून में सीएम से मिले किसान, रियल एस्टेट कारोबारी

हल्द्वानी। रियल एस्टेट कारोबारी व हल्द्वानी क्षेत्र में रेरा की विसंगतियों को लेकर आंदोलनरत किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, महापौर जोगेंद्र रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द दरम्वाल के नेतृत्व में देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। किसानों की समस्याओं को सुनकर सीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल ने रेरा लागू होने से छोटी जोत के किसानों को आ रही व्यवहारिक दिक्कतों से अवगत कराया। कहा कि क्षेत्र में अचानक रेरा लागू करने से किसान परिवारों व जमीनों के कारोबारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। सीएम से भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन कर रेरा के नियमो में शिथिलता प्रदान करने और रेरा लागू करने के लिए अभी समय प्रदान कर पूर्व की भांति रजिस्ट्री करवाने की मांग की। वहीं प्राधिकरण द्वारा चिन्हित प्रकरणों में एकमुश्त निपटारा (वन टाइम सेटलमेंट ) कर राहत प्रदान करने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *