रुद्रप्रयाग। नगर पालिका रुद्रप्रयाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई की गई, साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह राणा ने बताया कि डीएम सौरभ गहरवार के निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत पुनाड़ गदेरे में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जबकि मकड़ी बाजार, केदारनाथ तिराहा, बाल्मिकी मोहल्ला के साथ अन्य वार्डों में जाकर गंदगी साफ की गई। ईओ राणा ने कहा कि राज्य स्थापना से पूर्व नगर पालिका क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर कई कुंतल प्लास्टिक कचरा साफ किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह राणा, सफाई निरीक्षक शिवराज पंवार, जसपाल भारती, पर्यावरण मित्र मनीष, विपिन सहित कई अन्य मौजूद थे।
वहीं नगर पंचायत ऊखीमठ ने राज्य स्थापना से पूर्व अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, अध्यापकों, छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड ने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन परिसर के सभी रास्तों पर सफाई की। वहीं सार्वजनिक शौचालय पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया और वार्ड उदयपुर में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर सभी ने सूखे-गीले कचरे को अलग-अलग करके डालने को लेकर जागरुक किया और स्वच्छता को स्वभाव में लाकर स्वच्छ ऊखीमठ, सुंदर ऊखीमठ का संदेश भी दिया। स्वच्छता अभियान रैली को संबोधित करते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा ने कहा कि स्वच्छता के जरिये स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है तथा स्वच्छता के जरिये पर्यावरण सन्तुलन बन सकता है।
इस मौके पर, पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु पुरोहित, कुलदीप सिंह, गोल्डी पराशर, सुन्दर सहित नगर पंचायत के कर्मचारी, पर्यावरण मित्र व स्कूलों नौनिहाल उपस्थित रहे।