पौड़ी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लैंसडौन कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण (अ0 प्रा0) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की भर्ती पूर्व प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ’पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्द्वसैनिक बलों व पुलिस बल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण’ कार्यक्रम राज्य सैनिक विश्राम गृह 25-सी, कालीदास मार्ग, हाथीबड़कला देहरादून में संचालित किया जायेगा।
कर्नल फरस्वाण ने बताया कि प्रशिक्षण संख्या 97, आगामी ’04 जनवरी से 27 फरवरी, 2025’ तक संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 28 दिसंबर, 2024 तक अपने आवेदन पत्र भरकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडौन अथवा सीधे जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय देहरादून को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर ’8439258647 अथवा 9410321614’ पर संपर्क किया जा सकता है।