हरिद्वार। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के तत्वावधान में उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अलग-अलग खेल आयोजित किए जाएंगे। इस कड़ी में हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के मैच खेले जाएंगे।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी उत्तरांचल ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और कबड्डी एसोसिएशन उत्तरांचल के अध्यक्ष महेश जोशी को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में 34 खेलों को शामिल किया गया है। 8 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चौंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा।
राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों को पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योग, टिहरी और ऋषिकेश के शिवपुरी में वाटर गेम्स होने हैं। वहीं देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम मुख्य केंद्र रहेगा। गौर है कि 23 दिसंबर को खेल मंत्री रेखा आर्य ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से प्रचार टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि 26 दिसंबर से हल्द्वानी के गौलापार में राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक मशाल यात्रा शुरू होनी है। मशाल यात्रा 25 जनवरी को देहरादून पहुंचेगी।