निलंबन वापस लेने के लिए दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
चेतावनी दी कि अगर निलंबन वापस नहीं हुआ तो लॉकडाउन व हड़ताल करेंगे शिक्षक
रामनगर। राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन से शिक्षक आक्रोशित हो गए हैं। आक्रोशित शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी के नेतृत्व में कॉलेज से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद सूरज चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसके साथ ही टीचर का निलंबन वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
रामनगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संजीव कुमार ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा की गई। संचालन ब्लॉक मंत्री अनिल कालाकोटी ने किया। बैठक में विभाग की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध किया। निर्णय लिया गया कि यदि संबंधित अध्यापक के साथ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त नहीं किया जाता है, तो संगठन आंदोलन करेगा। साथ ही जनपद नैनीताल केसमस्त प्रभारी प्रधानाचार्य अपने दायित्व को छोड़ देंगे एवं सभी शिक्षक साथी लॉकडाउन एवं हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने कहा कि समस्त कार्रवाई के लिए संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य तिलक चंद्र जोशी को निलंबित किया गया है। आरोप है कि ये कार्रवाई इसलिए की गई है कि शिक्षक ने शुक्रवार के दिन विशेष समुदाय के बच्चों को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल से 1 घंटे की छुट्टी दी जा रही थी। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जाकर शिक्षकों से वार्ता कर इस पर नाराजगी जताई थी।
यह खबर मीडिया में आने के बाद सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले में शिक्षकों ने सूरज चौधरी नाम के व्यक्ति के खिलाफ कारवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे के भीतर निलंबन की कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया, तो शिक्षक उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
गौर हो कि राजकीय इंटर कॉलेज खताड़ी रामनगर में बीते शुक्रवार को नमाज के लिए विद्यार्थियों को एक- दो घंटे का अवकाश दिए जाने के मामले में शिक्षा निदेशालय ने सीधी कार्रवाई की है। स्पष्टीकरण मांगने के बाद स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राईका खताड़ी पहुंचकर शुक्रवार को आधे दिन बाद मुस्लिम छात्रों को अवकाश दिए जाने को लेकर एतराज जताया था। साथ ही इसे शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन करार दिया था।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तिलक चंद्र जोशी से स्पष्टीकरण मांग कर निदेशालय को भेजा गया था। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक डॉ मुकुल सती की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 के विपरीत आचरण करने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से शिक्षक तिलक चंद्र को निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि तक वह मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कार्यालय से संबंद्ध होंगे। चौंकाने वाली बात ये है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य अवकाश पर गए थे। उनकी अनुपस्थिति में तिलक चंद्र जोशी सिर्फ एक दिन के लिए प्रभारी बनाए गए थे। इसके विरोध में शिक्षक मंडल ने प्रदर्शन कर स्कूल में घुसकर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई और निलंबन वापस लेने को लेकर एसडीएम रामनगर राहुल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।