रुद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि जनपद में पासपोर्ट सेवा को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, विदेश मंत्रालय, देहरादून की ओर से 13, 14 और 15 फरवरी को पासपोर्ट मोबाइल वैन लगाये जाने का कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्देश जारी करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। यह मोबाइल वैन गुलाबराय मैदान रुद्रप्रयाग में तीन दिनों तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं प्रदान करना है। नागरिक इन तीन दिनों के दौरान पासपोर्ट आवेदन, नवीनीकरण और अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने संबंधित अधिकारियों को इस आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनसामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग लगाए जा रहे पासपोर्ट कैंप का लाभ उठाये।