देहरादून। मताधिकार के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देहरादून से आज मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने 20 किलोमीटर दूरी पूरी करते हुए मतदाता जन-जागरुकता का संदेश दिया। इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ शुरु हुई, जिसके बाद साइकिल रैली पुलिस लाइन से आराघर चौक, ईसी रोड, राजपुर रोड, कैनाल रोड और काटबंग्ला पुल से वापस पुलिस लाइन पंहुची। रैली में शामिल सबसे अधिक और सबसे कम आयुवर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रैली का उद्देश्य मतदाताओं को उनके स्वास्थ्य और मताधिकारों के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से माहवार गतिविधियों का कैलेंडर भी तैयार किया गया है।