प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ का समापन हो जाएगा। 45 दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक महाकुंभ में अब तक 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, विदेशी प्रतिनिधि, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा कई केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रमुख हस्तियों ने पवित्र डुबकी लगाई।
महाशिवरात्रि पर पवित्र स्नान के साथ महाकुंभ का समापन
