कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलरी दुकान संचालक ने अपने बैंक खाते को साइबर ठगी करने वालों को किराए पर दिया था। इस खाते में ठगी के करीब निन्यानवे लाख रूपये का अंतरण किया गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
साइबर ठगी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
