रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग क्रिकेट ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट के तहत रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को चौरानवे रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर दो सौ बीस रन बनाए। जवाब ने ऑस्ट्रेलिया की टीम एक सौ छब्बीस रन ही बना सकी। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने बयालीस रन बनाए। वहीं, युवराज सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। शाहबाज नदीम ने चार विकेट लिए। दूसरे सेमीफाइनल में आज श्रीलंका मास्टर्स का सामना वेस्टइंडीज मास्टर्स से होगा। यह मैच शाम साढे़ सात बजे से शुरू होगा।
अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता में इंडिया मास्टर्स फाइनल में
