आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर प्राथमिकता पर 15 अप्रैल तक समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में आगामी चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने क्रमवार विभागों से तैयारी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा को प्राथमिकता पर लेते हुए 15 अप्रैल तक समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पेयजल से संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर कुल 359 हैंडपंप में से खराब हैंडपंपों को जल्द ठीक करने, हैंडपंपों के पास सोकपिट बनाने को कहा, ताकि पानी सड़कों पर न फैले। इसके साथ ही पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, वाटर एटीएम को लगाने हेतु जगह चिन्हित करने तथा संबंधित अधिकारी को वाटर एटीएम में पानी की क्वालिटी नियमित चेक कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया। उसके बाद थर्ड पार्टी से पानी की क्वालिटी चेक करवाई जाएगी।
सड़क से संबंधित अधिकारियों को सड़कों का स्वयं निरीक्षण कर पेचवर्क के कार्यों को जल्द पूर्ण करने, सड़क किनारे नालियों की सफाई करने, टूटे हुए पैराफिट और क्रैश बैरियर को ठीक करने, रिफ्लेक्टर लगाने, झाड़ी कटान और रंग रोगन करने को कहा गया। इसके साथ ही विभागीय एवं सुलभ शौचालयों को चेक करने, साइनेज लगाने, निराश्रित पशुओं को गौशाला में भेजने, यात्रा के दौरान नियमित साफ सफाई हेतु सफाई कार्मिक बढ़ाने, अतिक्रमण हटाने, होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट चस्पा करवाने, पेट्रोल पंपों पर निःशुल्क शौचालय व्यवस्था, पेयजल एवं हवा व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108-एम्बुलेंस की तैनाती, डॉक्टर्स की तैनाती और चारधाम मार्ग पर सभी दवाइया और उपकरण की वयवस्था की गई है।

जिला पंचायत को निर्देश दिए कि ग्रामीण बाज़ार में साफ़-सफ़ाई निश्चित करे और सुलभ शौचालयों में कर्मचारियों की तैनाती के साथ पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करें।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया कि चार धाम यात्रा को देखते हुए पूरी तैयारी कर दी गई है, गत यात्रा के दौरान जिन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी वहाँ अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है।

वन विभाग को साफ़ सफ़ाई के साथ हथियो की आवाजाही और वनग्नि पर नज़र रखने के लिए कहा गया।

सिंचाई विभाग को देवप्रयाग संगम और घाटो पर साइनेज बोर्ड के साथ जगह जगह चौन से बैरियर और गोताखोर की तैनाती का आदेश दिया। साथ ही संचार सेवाओ को चारधाम धाम यात्रा पर दुरस्त करने के आदेश दिए।

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, डीएफओ जीवन दगाडे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मुनिकीरेती नीलम बिजल्वाण, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोज बिष्ट, जीएम बीएसएनएल राकेश चौधरी, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, एआरटीओ सतेंद्र राज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *