रुद्रप्रयाग। भरदार पट्टी क्षेत्र के खरगेड़ गांव में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने और बीच-बचाव में आये भाई को धारदार हथियार से वार करने वाले आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गांव से पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश कर पुरसाड़ी जेल भेज दिया है।
बता दें कि बीते सोमवार की सांय के समय भरदार पट्टी के खरगेड़ गांव में ग्रामीण मकान सिंह पुत्र हुकम सिंह ने 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ की। जब 15 वर्षीय भाई अनुज सिंह को इसकी सूचना मिली तो उसने आवाज उठाई, लेकिन मकान सिंह ने उल्टा उस पर ही धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसका कान काट दिया। इस दौरान मकान सिंह के पिता हुकम सिंह ने नाबालिग बालक के हाथ पकड़े थे। गनीमत रही कि समय रहते परिजनों ने बाप-बेटे से अपने पुत्र को बचा लिया, अन्यथा वे बालक को जान से मार देते। घटना के बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।
मंगलवार को पुलिस की दो टीमें खरगेड़ गांव के लिए रवाना हुई, जबकि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को लेकर कोतवाली रुद्रप्रयाग पहुंची। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेजा गया।