हरिद्वार। वाहन चोरी मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गये छह दुपहिया वाहन, मोबाइल व नगदी बरामद की गयी है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 अप्रैल को रोहालकी किशनपुर निवासी अलग-अलग पीड़ितों की मोटरसाइकिल, मोबाईल फोन, पर्स (नगदी) व डीएल तथा 16 अप्रैल को बेगमपुर बहादराबाद निवासी व्यक्ति कि मोटरसाइकिल चोरी होने के सम्बंध में मिले प्रार्थना पत्रों पर थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लगातार हुई इन वारदातों का खुलासा करने के लिए जुटी पुलिस पड़ताल शुरू की तो एक सूचना के बाद पुलिस ने बीती देर शाम पथरी पावर हाउस के पास से 2 संदिग्धों को दबोच कर उनके पास से चुराया गया पर्स जिसके अन्दर 2800 रुपये, ड्राईविंग लाईसेन्स, वीवो मोबाईल फोन व मोटर साईकिल बरामद की।
पूछताछ में उन्होने अपना नाम आदित्य पुत्र सुनील व मोन्टी पुत्र मेहराज निवासी रोहाल्की थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि वह दोनो दोस्त है और आर्थिक तंगी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर बहादराबाद क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों व घर से सामान चोरी कर राहगिरों को बेच देते है।
आरोपियों की निशांदेही पर पुराना पथरी पावर हाउस खण्डर से कुल 6 मोटर साईकिल बरामद की गई है।