पौड़ी। पाबौ चौकी के बनेख के पास सड़क से नीचे गहरी खाई में एक स्कूटी सवार व्यक्ति गिर गया । सूचना पर प्रभारी चौकी पाबौ ने पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि बनेख के पास स्कूटी सवार दिगंबर भंडारी,28, ग्राम कुई 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसे घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति का स्थानीय व्यक्तियों की मदद से तत्काल रेस्क्यू करते हुऐ 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। साथ में 14 वर्षीय मनदीप रावत घटना के समय सड़क पर ही छटक कर गिर गया था, जो अपने परिजनों के साथ चला गया।
Related Posts
बिड़ला परिसर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
- Punam Rawat
- October 15, 2023
- 0