कोटद्वार। शैल शिल्पी विकास संगठन की ओर से पौड़ी कांड की वर्षगांठ को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति एम्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार को जयानंद भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
सिमलचौड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन अध्यक्ष विकास आर्य ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पौड़ी में अंग्रेजी हुकूमत के आगे गो मैलकम हेली, के नारे लगाने वाले जयानंद भारती के साहस को हमेशा याद रखा जायेगा। कहा कि उन्होंने डोला पालकी आंदोलन सहित अन्य सामाजिक कुप्रथाओं को तोड़ते हुए सामाजिक समरसता और समानता पर भी कार्य किया। कार्यक्रम में मौजूद जयानंद भारतीय की बहन कल्पेश्वरी ने उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें उपस्थित लोगों के साथ साझा की।
इस दौरान अनूप कुमार पाठक, सोहनलाल, भारतभूषण शाह, जगदीश राठी, मनवर सिंह आर्य, वासुदेव विमल, सुरेंद्र लाल आर्य, विनीता भारती, सुषमा दास और रमेश आर्य आदि मौजूद रहे।