ऋषिकेश। पूर्व सैनिक सोसायटी दूधली ने तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस पर नांगल ज्वालापुर के ग्राम पंचायत भवन परिसर में शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया।
रविवार को नांगल ज्वालापुर के ग्राम पंचायत भवन परिसर में पूर्व सैनिक सोसायटी दूधली ने तीसरे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत परिसर में बनाए गए शहीद स्मारक का उद्घाटन ग्राम प्रधान सुमन ज्याला और शहीद सुरेश जोशी की माता ने रिबन काटकर किया।
ग्राम प्रधान सुमन ज्याला ने कहा कि यह शहीद स्मारक पूरे दूधली क्षेत्र की चार ग्राम सभा, सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक, क्षेत्रीय जनता और युवाओं के लिए बडे़ सम्मान का स्थल होगा। युवाओं के लिए यह मार्ग दर्शक बनेगा।
मौके पर सुबेदार मेजर आरपी उपाध्याय, कैप्टन सीएस बोरा, कैप्टन राम दत्त, करन धामी, डीबी थापा, चंचल धामी, कलम सिंह युवराज, लाल सिंह, राम सिंह, नरेंद्र कन्याल, हरीश ज्याला, रवींद्र कुमार, रवि कुमार, जगत सिंह, एलडी जोशी, सोबन सिंह, मनीराम क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।