अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का ट्रायल 24 सितंबर से राईका धौलछीना के खेल मैदान में आयोजित होगा। इस योजना के तहत 14 से 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को 1 साल तक प्रति माह दो हजार रुपये के साथ ही एक मुश्त 10 हजार रुपये खेल सामग्री दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए ब्लॉक खेल समन्वयक गणेश शाही ने बताया 24 तथा 25 सितंबर को राईका धौलछीना में विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल शुरू होगा। योजना के तहत एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, कबड्डी में चयन के लिए बैटरी टेस्ट 30 मी फ्लाइंग रन, मेडिसिन बॉल पुट 6 *10 मी शटल रन, वर्टिकल जंप, 800 मीटर दौड़ का ट्रायल होगा। चयन ट्रायल में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची आधार पर खिलाड़ियों का चयन अगले दौर के लिए किया जाएगा। प्रत्येक आयु वर्ग में दो बालक तथा दो बालिकाओं का चयन जिला स्तर के लिए किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से पात्रता फॉर्म के साथ स्थाई निवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छाया प्रति साथ लाने को कहा है।