पौड़ी। शिक्षा विभाग के कुछ अशासकीय स्कूलों में अवैध नियुक्तियों व छात्र-छात्राओं के लिए मिलने वाली धनराशि के दुरुपयोग पर पयासू निवासी राजेश सिंह राजा कोली ने शिक्षा मंत्री व सीएम आवास में सांकेतिक धरने की चेतावनी दी है।
राजेश सिंह राजा कोली ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग से कुछ अशासकीय स्कूलों में अवैध नियुक्तियां व छात्र-छात्राओं के लिए मिलने वाली धनराशि का दुरुपयोग करने की शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर 4 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री व 5 अक्तूबर को सीएम आवास में धरना दिया जाएगा।