विकासनगर। तहसील कालसी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोनिवि पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि तीन माह पूर्व दैवीय आपदा के दौरान मुंशी घाटी देऊ मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है। जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने मार्ग को तीन दिन के भीतर खोलने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि मार्ग न खोले जाने पर विभाग के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। कालसी तहसील के गांवों देऊ, सैरी, झुटाया, पाबुआ, चिला के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को सौंपे ज्ञापन में कहा कि तीन माह पूर्व दैवीय आपदा के दौरान मुंशी घाटी देऊ मोटर मार्ग किमी आठ व नौ पर क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरी तरह से बंद है। बताया कि मोटर मार्ग बंद हो जाने ग्रामीणों को यातायात समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपनी कृषि उपज को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। जिससे खेतों में खड़ी फसलें बरबाद हो रही हैं। ग्रामीणों के सामने घोर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बीमार होने पर ग्रामीण मरीजों को अस्पताल तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। कहा कि इन दिनों वायरल बुखार, जुकाम सिरदर्द, टाइफाइड, डेंगू आदि की बीमारियां फैल रही हैं। ऐसे में लोग मरीजों का उपचार कराने नहीं ले जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता ने अधिशासी अभियंता से ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल तीन दिन के भीतर मोटर मार्ग खुलवाने की मांग की है। अन्यथा तीन दिन बाद धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी है।
ज्ञापन देने वालों में अतर सिंह, कुंदन सिंह, जवाहर सिंह, भूपसिंह, हुकुमसिंह, रणसिंह, विरेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, मदनसिंह, रविंद्र, वीरेंद्र सिंह, अरविंद, जयपालसिंह व मदन सिंह आदि शामिल रहे।