ऋषिकेश। ढालवाला में एक घर के बाहर से बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त को सजी तकेनाटील निवासी ढालवाला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन वह वहां से गायब हो गई। आसपास तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं चलने पर पुलिस में शिकायत की। मामला दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोर की पहचान के प्रयास तेज किए। घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बाइक चोरी में दो युवकों की शिनाख्त हुई। सोमवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल पुत्र स्व. रमेश चंद्र निवासी चौक बाजार, नजीबाबाद, यूपी और दिव्यांशु पुत्र त्रिभुवन शर्मा निवासी नूरपुर रोड, धामपुर, बिजनौर, यूपी को ढालवाला में गंगा वाटिका के पास से दबोच लिया।
थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी बाइक को लेकर यूपी भागने की फिराक में थे।