चामोली । गांधी जयंती पर जिलेभर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांधी जयंती की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों के महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती पर सभी राजकीय भवनों में ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही सभी कार्यालयों में प्रातः 8:00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण करते हुए गांधी जी के जीवन संघर्ष, देश सेवा एवं जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। शहीद पार्क में शहीदों की मूर्तियों पर प्रातः 9ः00 बजे माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। जिला चिकित्सालय, वृद्धा आश्रम तथा कारागार में प्रातः 10 बजे फल वितरण किया जाएगा। समस्त कार्यालयों एवं नगर निकायों में स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दशोली ग्राम स्वराज मंडल गोपेश्वर के तत्वाधान में गांधी जयंती पर ऊन कताई कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों सहित गांव क्षेत्रों में वृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाने और स्कूल में गांधी जी के जीवन पर लेखन प्रतियोगिता करने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बी बनर्जी, एसीएमओ डॉ ए.गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता डीपी पुरोहित आदि उपस्थित थे।