मांगों को लेकर माकपा का सचिवालय कूच, धरना-प्रदर्शन

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर राजपुर रोड स्थित कार्यालय से सचिवालय कूच किया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार पर अतिक्रमण को हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता पहले पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से परेड ग्राउंड, सुभाष रोड होते हुए सचिवालय की ओर रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें आगे जाने से रोक दिया। यहां उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का कार्य कर रही है। अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सुनियोजित अभियान चलाकर उनका उत्पीड़न कर करने का आरोप लगाया। इस दौरान छूटे हुए आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण,चन्द्रशेखर आजाद नगर का बेदखली का मामला, एन एच 72 मुआवजा वितरण में अनियमितता,पीएसीएल कम्पनी के अनियमितता, बाढ़ से सुरक्षा, चाय बागान और ग्राम समाज व नगर निगम भूमि में लोगों को मालिकाना हक‌,संविदाकर्मियों , स्कीम वर्करों की समस्याओं,रिक्शा चालकों के उत्पीड़न सहित अनेक मुद्दों को उठाया गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।

इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सजवाण, जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, पछवादून सचिव कमरूद्दीन, महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, सिटू अध्यक्ष किशन गुनियाल, महामंत्री लेखराज, महिला समिति अध्यक्ष नुरैशा अंसारी, किसान सभा कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, माला गुरूंग, सुधा देवली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *