गंगोत्री हाईवे पर पलटा सवारियों से भरा मैक्स वाहन

उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराना धरासू थाना के पास मलबा आने से मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक यातायात के लिए बाधित रहा। जिस कारण यात्री जाम में फंसे रहे। इस बीच यहां से गुजरते वक्त सवारियों से खचाखच भरा मैक्स वाहन भी सड़क पर ही पलट गया। सूचना मिलने पर धरासू और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वाहन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

गुरूवार को गंगोत्री हाईवे पर पुराना थाना धरासू के समीप करीब साढ़े 12 बजे मलबा आने से मार्ग आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो गया। इसके कारण मार्ग पर घंटों तक यात्री वाहन जाम में फंसे रहे। बीआरओ की जेसीबी मशीन ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोला। इसी दौरान एक मैक्स वाहन भी इस जोन पर सड़क पर ही पलट गया। मैक्स वाहन सीधे पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलट गया, जिस कारण वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार यात्रियों को पुलिस ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। सभी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई। वाहन पलटने से हाईवे पर फिर से जाम लग गया और यात्री खासे परेशान रहे।

एसओ धरासू ने बताया कि वाहन में सवार सभी सवारी सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *