अल्मोड़ा। धौलछीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमसुदा हुई एक युवती तथा एक अन्य गुमशुदा महिला तथा उसके दो बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। दो अलग-अलग मामलों में बरामद हुई युवती तथा महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि धौलछीना थाना क्षेत्र बाड़ेछीना क्षेत्र के धारी गांव से पिछले माह 23 सितंबर को 20 वर्षीय युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले पर थाना पुलिस ने गहन खोजबीन की तथा गुमशुदा युवती को मंगलवार को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर लिया। जबकि थाना क्षेत्र के ही पूनाकोट गांव से लगभग एक माह पूर्व 27 अगस्त को अपने दो बच्चों के साथ महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
थाना पुलिस द्वारा लगातार महिला की खोजबीन की गई। जिसके पास पुलिस को महिला के रानीखेत में होने का ठोस सुराग हाथ लगा। पुलिस ने गत दिवस महिला तथा उसके दो बच्चों को रानीखेत से सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक गोकुल टम्टा, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी तथा अर्जुन सिंह शामिल रहे।