चमोली। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्र कंडारी की अध्यक्ष्ता में रामलीला मैदान में हुई। बैठक में छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों का भी प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।
साथ ही, पेंशन में वृद्धि करने, अंत्येष्ठी के समय राजकीय सम्मान दिये जाने, ब्लॉक स्तर पर राज्य आंदोलनकारियों का सिलापट बनाने जाने सहित कई अन्य मांगों का ज्ञापन तहसील पेशकार देवी प्रसाद के माध्यम से सीएम को प्रेषित किया।
राज्य आंदोलनकारी महेश जुयाल का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गौर नही करती है तो वे आगामी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस का बहिष्कार करने का मजबूर होंगे।
इस मौके पर आंदोलनकारी पुष्कर रावत, सुरेन्द्र बिष्ट, सुरेश बिष्ट, जानकी रावत, महेश जुयाल, बलवंत सिंह, एसडी पाठक, कुसुमलता, जगदीश आदि थे।