देहरादून। सीआईएससीई यूपी एंड उत्तराखंड रीजनल स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड जोन के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और पांच सिल्वर समेत 16 पदक अपने नाम किए। सेंट पैट्रिक्स एकेडमी की मीमांसा नेगी ने एक गोल्ड और सिल्वर, सेंट जूड्स एकेडमी के आदित्य जौहरी ने एक गोल्ड, एक ब्रॉन्ज, समर वैली स्कूल की निशिता भाटिया ने एक गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता का आयोजन एक से तीन अक्तूबर तक गोरखपुर में किया गया।
उत्तराखंड जोन की टीम के कोच राजेश विक्टर ने बताया कि प्रतियोगिता की क्वाड और इनलाइन स्पर्धा की अलग-अलग आयु वर्ग कैटेगरी में सैंट जार्जेज कालेज के अनघ ने रजत, कृष्णा ने रजत, अविरल नेगी ने रजत व कांस्य, आर्यन राय, साहिल, पारस ने कांस्य और आर्यन स्कूल के रियो ने रजत पदक जीता। बालिका वर्ग में दून गर्ल्स स्कूल की अंकिता ने दो कांस्य व अनन्या ने एक रजत पदक अपने नाम किया । इसके अलावा अंडर-19 बालक वर्ग की ओवरआल उपविजेता ट्रॉफी भी उत्तराखंड जोन के नाम रही।
एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड के सचिव अरविंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है।