रुद्रप्रयाग। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनोकामना पूरी हो गई है। सीएम योगी तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे। सीएम योगी का इस दौरान केदारनाथ और बदरीनाथ जाने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम होने के कारण सीएम योगी का केदारनाथ का दौरा अचानक से रद्द हो गया था। जिसे वजह से उनकी केदारनाथ की मनोकामना अधूरी रह गई थी।
लांकि सीएम योगी बदरीनाथ गए और वहां दर्शन-पूजन किया। केदारनाथ न जाने से सीएम योगी की मनोकामना अधूरी रह गई थी, लेकिन उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन मौसम ठीक होने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी के साथ यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और अन्य अधिकारी भी थे।
तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के आखिरी दिन रविवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि हजारों लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया। केदारनाथ हेलीपैड पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। पुरोहित समुदाय ने पारंपरिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किये और देश एवं प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की। बाद में, आदित्यनाथ ने कहा कि केदारनाथ आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता दोनों का आधार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विरासत के प्रति सम्मान की भावना नए भारत की नई आभा प्रस्तुत कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, केदारपुरी 2013 में आपदा की चपेट में आ गयी थी, लेकिन आज स्थानीय लोगों के विश्वास और प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प, प्रेरणा और मार्गदर्शन के कारण दोनों तीर्थस्थल, केदारनाथ और बद्रीनाथ नए भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, लाखों तीर्थयात्री यहां आ रहे हैं। यह हमारे लिए प्रेरणा की बात है। यह हमारा ध्यान एक नए भविष्य की ओर आकर्षित करता है।
आदित्यनाथ ने केदारनाथ में हो रहे कार्यों की समयबद्धता और गुणवत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि श्रद्धा का यह उमड़ता जनसैलाब नए भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत करता है, जिसमें दूरदर्शिता है। मुख्यमंत्री ने कहा, इसमें पर्यटन शामिल है और भक्तों की आस्था का सम्मान है। ये सभी कारक मिलकर केदारनाथ के पुनर्निर्माण को बहुत प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम भी उपस्थित थे।