कोटद्वार। नागरिक मंच ने कोटद्वार से रोडवेज सेवाओं का विस्तार करने की मांग की है। इस संबध में मंच महासचिव अतुल भट्ट ने विधान सभा अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन मे उन्होंने कहा है कि कोटद्वार गढ़वाल का प्रवेश द्वार है। यहां से बड़ी संख्या में जनता आवागमन करती है। वर्तमान में रोडवेज की सीमित सेवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रोड़वेज की सेवाओं में विस्तार सहित दिल्ली के लिए एसी बस सेवा आरंभ करने, देहरादून से कोटद्वार व कोटद्वार से देहरादून के लिए सांय के समय बस सेवा आरंभ करने और मसूरी एक्सप्रैस को पकड़ने के लिए रात्रि में कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच बस सेवा का संचालन करने की मांग की है।