नई टिहरी। जनपद के प्रमुख विद्यालयों में छात्रों व स्टाफ को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण क्रमवार दिया जाना जारी है। जिसके तहत भिलंगना ब्लाक के थाती कठूड़ पट्टी के जीआईसी कोट विशन में सभी छात्रों सहित स्टाफ को आपदा प्रबंधन और आपदा न्यूनीकरण को प्रशिक्षण दिया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि डीएम मयूर दीक्षित ने निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग प्रशिक्षकों की मदद से विद्यालयों में छात्रों व स्टाफ को आपदा से सम्बंधित विधाओं व प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दे रहा है। जीआईसी कोट विशन में 324 छात्रों-स्टाफ को प्रशिक्षण देते हुए क्षेत्र के अंतर्गत विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं में जैसे भूकंप, भूस्खलन, त्वरित बाढ़ व वनग्नि के विषय में जानकारी देते हुए आपदा के प्रकार, आपदा के दौरान और पश्चात की कार्यवाही के बारे मैं बताया गया। आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां भी दी गई। जिनमें उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीकों से संबंधित जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के टोल फ्री नंबर की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई। आपदा न्यूनीकरण को आपदाओं और पूर्व में घटित आपदाओं से सीख लेने की सलाह और सभी को आपदाओं के प्रति सजग रहने को कहा गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य कमल नयन नौटीयाल सहित छात्र-छात्रायें व स्टाफ मौजूद रहा।