अल्मोड़ा। जनपद के धौलादेवी विकासखंड में अल्मोड़ा अरबन को ऑपरेटिव बैंक की दन्या शाखा का उद्घाटन शुक्रवार 20 अक्टूबर को हुआ। यह अल्मोड़ा अरबन को ऑपरेटिव बैंक की उत्तराखंड की 52वीं शाखा है। इसी माह में बैंक की 02 नई शाखाओं का शुभारम्भ हुआ है। इससे पूर्व पिथौरागढ़ जनपद में डीडीहाट में 51वीं शाखा शुरू हुई है। दन्या शाखा का शुभारंभ बैंक के महाप्रबंधक बी. एस. मेहता व व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष हरीश दरम्वाल, पूर्व निदेशक श्याम लाल शाह ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया। दन्या में बैंक की शाखा खुलने पर व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में उत्साह है। व्यापारियों का कहना है कि बैंक की शाखा खुलने से व्यापारियों को लेनदेन व बैंक की अन्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक के महाप्रबंधक बी. एस. मेहता ने बताया शाखा के शुभारम्भ पर बैंक में 150 से अधिक खाते खोले गए और बैंक ने एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया। वहीं बैंक की रुद्रपुर, सोमेश्वर और चौखुटिया में नई शाखाएं प्रस्तावित हैं। शाखा शुभारंभ के अवसर पर श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के स्टेट हैड गणेश सुयाल, शाखा प्रबंधक, स्टाफ तथा स्थानीय व्यापारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
कलयुगी बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट
- Punam Rawat
- December 5, 2024
- 0
मेधावियों को गोल्ड मेडल देने की नियमावली पर मुहर
- Punam Rawat
- October 12, 2023
- 0