अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सामुदायिक शिक्षा के अंतर्गत एस.एम.सी. व एस.एम.डी.सी. प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का समापन प्राचार्य डाइट जीजी गोस्वामी द्वारा किया गया। जीजी गोस्वामी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा से उपयोगी जानकारियां समाज तक पहुंचाएं। मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी व मुख्य संदर्भ दाता गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता एवं गुणवत्ता शिक्षा हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जानी आवश्यक है। संदर्भ दाता डॉक्टर दीपा जलाल ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन तथा शिक्षा के अधिकार 2009 के अंतर्गत बाल अधिकारों पर चर्चा की। मुख्य संदर्भ दाता डॉ सतीश भट्ट ने विद्यालय विकास योजना के निर्माण, शिक्षा का अधिकार, बालिका शिक्षा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी संकुल प्रभारी एवं शिक्षकों को दी। जिला समन्वयक डॉ. नीतू सूद के द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में पांच विकासखंड के 96 मास्टर ट्रेनर शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनके द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति, आपदा प्रबंधन, विद्यालय सुरक्षा, समावेशी शिक्षा, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सामाजिक सम्परीक्षा, बाल अधिकार आदि पर समूह में कार्य कर प्रस्तुतीकरण किया गया।
Related Posts
कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत
- Punam Rawat
- January 18, 2024
- 0
गुमशुदा युवती तथा महिला को धौलछीना पुलिस ने सकुशल किया बरामद
- Punam Rawat
- October 4, 2023
- 0